Crime in Ranchi: कर्ज चुकाने के चक्कर में किरायेदार ने कर डाली मासूम की हत्या

डीएन ब्यूरो

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु निवासी आठ वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने कोडरमा के जयनगर रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु निवासी आठ वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने कोडरमा के जयनगर रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले शौर्य के ही घर पर किरायेदार के तौर पर रहता था।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने यहां मीडिया को बताया कि राजधानी रांची के रहने वाले आठ वर्षीय शौर्य की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है और इस सिलसिले में कोडरमा से शौर्य के घर में पहले किराये पर रह चुके 27 वर्षीय संजू पांडा को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजू पांडा ने शौर्य को अगवा करने के एक घंटे बाद ही उसे पकड़े जाने के डर से मार डाला था।

कौशल ने बताया कि एमबीए की डिग्री प्राप्त पांडा हजारीबाग का रहने वाला है और कोडरमा जिले में उसकी ससुराल है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पूर्व वह बेंगलुरु में रहता था। बाद में वह शौर्य के पिता राजू गोप के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाले अपने बहन और बहनोई के साथ ही रहा करता था। इस दौरान वह राजू गोप के बेटे शौर्य सहित पूरे परिवार से घुल मिल गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में संजू रांची के ही पुंदाग में एक रूम लेकर रहने लगा था। इसी बीच, संजू कर्ज के चक्कर में फंस गया और उसे पांच लाख रुपये की जरूरत थी।

अधिकारी ने कहा कि कर्ज चुकाने के लिए संजू ने शौर्य को अगवा कर उसके पिता से फिरौती मांगने की साजिश रची थी।

उन्होंने कहा कि तीन मार्च की देर शाम शौर्य कुछ सामान लेने घर से निकला था और इसी दौरान संजू ने उसे अगवा कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शौर्य के शोर मचाने पर संजू घबरा गया और उसने बच्चे की हत्या कर दी।










संबंधित समाचार