प्रश्न पत्र लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग के पूर्व सचिव गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) के पूर्व सचिव को राज्य सतर्कता विभाग ने मंगलवार को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए) (सूचना प्रौद्योगिकी) परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 9:14 AM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) के पूर्व सचिव को राज्य सतर्कता विभाग ने मंगलवार को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए) (सूचना प्रौद्योगिकी) परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में जतिंदर कुमार को हमीरपुर के सतर्कता थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सतर्कता अधिकारियों ने मंगलवार रात बताया कि कुमार को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

सतर्कता विभाग के डीआईजी जी. शिव कुमार ने एक अप्रैल को कहा था कि मामले में जांच के दायरे में आने वाले उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत सरकार से अनुमति मांगी जाएगी।

अधिकारी के मुताबिक अब तक आयोग द्वारा पूर्व में कराई गई करीब 30 परीक्षाओं में पर्चे लीक होने का पता चला है। सतर्कता विभाग 22 परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच कर रहा है और अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, प्रश्न पत्र लीक मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जेओए (आईटी) प्रश्न पत्र लीक मामले का खुलासा पिछले साल 23 दिसंबर को हुआ था, जब सतर्कता अधिकारियों ने एचपीएसएससी की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को हल किए गए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकद के अलावा लैपटॉप और अन्य कागजात के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

Published : 

No related posts found.