Kamal Nath: स्टार प्रचारक से हटाये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कमलनाथ

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने स्टार प्रचारक का दर्जा छीने जाने के चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कमलनाथ में दायर की याचिका (फाइल फोटो)
कमलनाथ में दायर की याचिका (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कमलनाथ ने सुप्रीम में चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कल उनसे  स्टार प्रचारकों का दर्जा छीन लिया गया था।

कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने उनके  वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

कमलनाथ ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग नोटिस देने के बाद फैसला कर सकता है, लेकिन उन्हें आयोग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया।

कमलनाथ ने याचिका में कहा है कि किसी व्यक्ति को स्टार प्रचारक के रूप में नामित करना पार्टी का अधिकार है और चुनाव आयोग पार्टी के फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। चुनाव आयोग का निर्णय अभिव्यक्ति और आवागमन के बुनियादी अधिकार का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले उनके द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यह कार्रवाई की थी। 

 










संबंधित समाचार