Crime InUP: मऊ में पूर्व विधायक के पौत्र की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व विधायक दिवंगत केदार सिंह के पौत्र की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 January 2023, 6:38 PM IST
google-preferred

मऊ: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व विधायक दिवंगत केदार सिंह के पौत्र की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे कोपागंज थाना क्षेत्र के महुआर गांव में हिमांशु सिंह (35) की सात-आठ लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।

एएसपी ने कहा कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिमांशु सिंह घोसी विधानसभा क्षेत्र से 1980 में कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे दिवंगत केदार सिंह का पौत्र बताया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात वह कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरो दोनवार गांव में एक पंचायत में गया था जिसमें विवाद के बाद लाठी-डंडों से पीटकर उसे महुआर गांव में अधमरा कर छोड़ दिया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिमांशु को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 8 January 2023, 6:38 PM IST

Related News

No related posts found.