ISRO के पूर्व प्रमुख कस्तूरीरंगन की हालत में सुधार, जानें पूरी हेल्थ रिपोर्ट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और नयी शिक्षा नीति की मसौदा समिति के प्रमुख के. कस्तूरीरंगन की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 3:02 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और नयी शिक्षा नीति की मसौदा समिति के प्रमुख के. कस्तूरीरंगन की एंजियोप्लास्टी की गई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कस्तूरीरंगन (82) को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा था और सोमवार को उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु लाया गया था।

अस्पताल नारायण हेल्थ में हृदय रोग विभाग के डॉ. भागीरथ आर और डॉ. उदय खानोलकर ने बताया कि डॉ. कस्तूरीरंगन वर्तमान में कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

Published : 
  • 12 July 2023, 3:02 PM IST

Related News

No related posts found.