UP Assembly Polls: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर अब यूपी चुनाव में ठोकेंगे ताल, किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, जानिये नाम

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। वे इस पार्टी के जरिये अब यूपी चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में जुट गये हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2021, 11:10 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के साथ टकराव समेत कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अब चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा समेत अन्य दलों के साथ टक्कर लेने का ऐलान किया है। अमिताभ ठाकुर ने यूपी चुनाव से ठीक पहले एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। उनकी इस राजनीतिक पार्टी का नाम अधिकार सेना होगा।

अमिताभ ठाकुर ने अबसे तोड़ी देर पहले ट्विटर पर यह घोषणा की। एक वीडियो संदेश के साथ किये गये ट्विट में अमिताभ ने लिखा “तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु व जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गये परामर्श, राय, मंतव्य व विचार-विमर्श के बाद हम साथियों ने मिलकर एक नयी राजनैतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है। सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है”।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ मोबाइल नंबर भी शेयर करते हुए लिखा है कि “सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं, आपकी अपनी पार्टी है। अपनी इस पोलिटिकल पार्टी का नाम, उद्देश्य, स्वरुप तय करें”। इसके लिये उन्होंने नीरज यादव और लक्ष्मीकांत सिंह नामक दो व्यक्तियों के नंबर भी साझा किये हैं, जिस पर लोगों से सुझाव मांगे गये हैं।

अमिताभ ठाकुर ने अपने वीडियो में संदेश में यह भी अपील की है कि यदि कोई पार्टी का दूसरे नाम का सुझाव देना चाहता है तो वह दे सकता है। इस सुझाव के साथ वह पार्टी के उद्देश्य, उसके गठन और उद्देश्यों को भी लिखकर भेज सकता है। 

No related posts found.