Jammu Kashmir: पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ के पद से दिया इस्तीफा, जानिये वजह

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2022, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए फारूख ने कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें अब पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है। अब नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 दिसंबर को होगा। 

माना जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला को नए पार्टी प्रमुख के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की उम्मीद है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादि ने फारूक अब्दुल्ला के पार्टी चीफ का पद छोड़ने की पुष्टि की है।

उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक पार्टी चीफ बनेंगे।

No related posts found.