पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक होंगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक कुमार दत्ता को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था (सीमावर्ती क्षेत्र सहित) के विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
कोलकाता: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक कुमार दत्ता को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था (सीमावर्ती क्षेत्र सहित) के विषयों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
बृहस्पतिवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की गयी।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने तृणमूल नेता अनुब्रत को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला
राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने बृहस्पतिवार को इस नियुक्ति को मंजूरी दी।
अधिसूचना के अनुसार 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी दत्ता दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। वह फिलहाल बंगाल के गृह विभाग में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर कोलकाता की महिला से बदसलूकी करने वाला टिकट निरीक्षक गिरफ्तार
ममता बनर्जी सरकार ने पिछले महीने उन्हें पुलिस कल्याण-- पुलिस आवास, स्वास्थ्य, सेवानिवृत्ति लाभ संभालने की जिम्मेदारी दी थी।