तमिलनाडु में सांप के काटने से वन अधिकारी की मौत
तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इरोड: तमिलनाडु के इरोड जिले में सांप के काटने से एक वन अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वन अधिकारी एक घर में सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, वन विभाग के शिकारी विरोधी दस्ते में कार्यरत प्रशांत (22) दस्ते के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मंगलवार शाम को भवानी तालुक के शनिचंदई इलाके में पोन्नुसामी के घर में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान प्रशांत को सांप ने काट लिया और वह गिर गये।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि प्रशांत को तुरंत भवानी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।