महराजगंज: जंगल में नए साल का जश्न मना रहे ITBP जवान समेत आधा दर्जन लोगो को वन विभाग ने पकड़ा, गाड़ी सीज, जानिए आधी रात का पूरा मामला

नए साल का जश्न मनाने जंगल में आए आईटीबीपी के जवान समेत 8 लोगो को वन विभाग ने पकड़ कर गाड़ी सीज कर दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2024, 12:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नए साल का जश्न मनाने जंगल में आए तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को वन विभाग ने लख्जरी गाड़ी के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए कुल 8 लोगो में से कुछ गोरखपुर और कुछ पनियरा, रतनपुर के निवासी बताए जा रहे है। पकड़े गए लोगो में से शिवापूजन सिंह, पंकज मद्देशीय समेत कुल आठ लोग थे। जिसमे पंकज सिंह आईटीबीपी के जवान बताए जा रहे रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये लोग दो लख्जरी कारों के साथ जंगल में जश्न मना रहे थे इस दौरान वन विभाग की नियमों का उल्लंघन करते आधी रात को पकड़े गए।

ये सभी लोग नशे में धुत थे और इन लोगों ने जंगल में शराब और कवाब पकाने का प्रबंध किया था। 

इसी दौरान रात को गस्त कर रहे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग ने पकड़े गए सभी लोगों और वाहनों को अपनी कस्टडी में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है। प्रभागीय वन अधिकारी नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि ये लोग बिना परमिशन के गाड़ी लेकर वन क्षेत्र में घूम रहे थे और आग भी जलाए थे।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अनुराग आनंद और मोहन सिंह के साथ वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर के पकड़ लिया। यह पूरा मामला सोहगीबरवा वन्य जीव क्षेत्र के सदर वीट प्रथम पकड़ी रेंज का है। आगे की कार्यवाही जारी है।

No related posts found.