विदेशी पर्यटक ने मचाया जमकर उत्पात, लोगों से मारपीट, अस्पताल में भर्ती, जानिये पूरा मामल

शहर के मचकुंड रोड इलाके में बृहस्पतिवार को एक विदेशी पर्यटक ने नशे में जमकर उत्पात मचाया और स्थानीय लोगों के साथ में हाथापाई की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 August 2023, 2:08 PM IST
google-preferred

धौलपुर: तीन अगस्त (भाषा) शहर के मचकुंड रोड इलाके में बृहस्पतिवार को एक विदेशी पर्यटक ने नशे में जमकर उत्पात मचाया और स्थानीय लोगों के साथ में हाथापाई की। पुलिस ने नशे की हालत में ही रूसी पर्यटक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रूसी पर्यटक के पास मिले पासपोर्ट के अनुसार उक्त व्यक्त का नाम रोमन अलेक्स सेन्ड्रोविच है। उसने बताया कि वह दो अगस्त को ही रूस से दिल्ली पंहुचा है और बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से संभवत: मुंबई की ओर जा रहा था और भूलवश या नशे की हालत में धौलपुर स्टेशन पर उतर गया।

उन्होंने बताया कि स्टेशन पर उतरने के बाद उसने एक ऑटो किराए पर लिया और मचकुंड की ओर चला गया। मचकुंड रोड इलाके में स्थानीय लोगों तथा मजदूरों के साथ उसने हाथापाई की और जमकर उत्पात मचाया।

जिला अस्पताल की आपातकालीन यूनिट में तैनात ड्यूटी डा. राजेश जादौन ने

उसका स्वास्थय परीक्षण किया। डा. जादौन ने बताया, ‘‘युवक की स्थिति देख कर लग रहा है कि युवक ने कोई नशा किया हुआ है। काफी कोशिश के बावजूद उसने अपना मुंह नहीं खोला, जिससे ऐसा लगता है कि कोई ड्रग्स अभी भी उसके मुंह में है।’’

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published : 
  • 4 August 2023, 2:08 PM IST

Related News

No related posts found.