विदेश मंत्री एस.जयशंकर पांच दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पर लंदन पहुंचे

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत की जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2023, 4:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत की जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना है।

उम्मीद की जा रही है कि जयशंकर के इस दौरे के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगले कुछ महीनों में होने वाली संभावित भारत यात्रा के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘‘विदेश मंत्री एस.जयशंकर 11 से 15 नवंबर तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर होंगे।’’

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘ भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध बढ़ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने ब्रिटिश समकक्ष सर जेम्स क्लेवर्ली और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।’’

विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के रिश्तों को मधुर और प्रगतिशील बताया। भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत 2021 में की गई और इसके तहत भारत-ब्रिटेन कार्ययोजना-2030 पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसका उद्देश्य कई क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कार्ययोजना में एक ऐसी साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी। विदेश मंत्री के दौरे से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नयी गति मिलेगी।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष