आजमगढ़: कब्रिस्तान और मजार पर जबरन ताला लगाने से जनता में रोष

क्षेत्र के कब्रिस्तान और मजार पर जबरन ताला लगा दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष है। वही शहर कोतवाल ने जल्द ही इस मामले पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2018, 6:30 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: क्षेत्र के कब्रिस्तान और मजार पर जबरन ताला लगाये जाने लोगों काफी ज्यादा रोष नज़र आ रहा है। इस मामले को लेकर मजार गाजी दलेल खां कमेटी, अजमतपुर कोडर के अध्यक्ष मो अफजल व अजादार हुसैन के नेतृत्व में लोग थाने पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने शहर कोतवाल को इस मामले के बारें में जानकारी दी और ताले खुलवाने का मांग की। 

कमेटी के अध्यक्ष ने शहर कोतवाल को बताया कि कब्रिस्तान और मजार पर कुछ दिनों पूर्व जुम्मन साई पुत्र स्व सफ्फर द्वारा जबरन ताला लगा दिया गया था, जिस वजह से शहर के मुस्लिमों को फातिहा पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ समय पहले डीएम ने ताला खोलने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में जुम्मन साई ने दबंगई करते हुए एक बार फिर से ताला लगा दिया जिससे लोगों ने रोष व्याप्त है। इस पर शहर कोतवाल ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया।  

प्रतिनिधिमंडल में कटरा जामा मस्जिद के पेश इमाम अब्दुर रहमान अब्बासी, सैय्यद  अब्दुल हफीज, युसुफ इकबाल, डा आगाज, असलम, जहीर, जमशेद, जावेद अंसारी, पप्पू इदरीसी, शौकत, मो अरसद, खालिक, मो अहमद, सच्चे आजमी, कलाम, जहीर अहमद, निजामुद्दीन, मुनव्वर, तारिक फैसल सहित आदि मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.