जम्मू में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों को रात्रि ड्यूटी के लिए तैनात किया गया
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जम्मू शहर में रात के समय विभिन्न अहम नाकों पर महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इस कदम से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल महिलाओं पर भी नज़र रखने में आसानी होगी।
जम्मू: महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जम्मू शहर में रात के समय विभिन्न अहम नाकों पर महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है। इस कदम से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल महिलाओं पर भी नज़र रखने में आसानी होगी।
अधिकारियों ने बताया कि पहली बार रात के वक्त महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है।
एक महिला हेड कांस्टेबल ने कहा, “ रात में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमें शहर के विभिन्न नाकों पर तैनात किया गया है।”
अनीता नाम की एक पुलिस कर्मी ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को रात में महिलाओं की उचित जांच करने के लिए तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
एनसीबी ने एलएसडी की ‘सबसे बड़ी’ खेप जब्त की, छह लोग गिरफ्तार
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “ हमारी ड्यूटी है कि हम महिला निवासियों की गतिविधियों पर नज़र रखें ताकि कोई (अवैध) गतिविधि न हो, क्योंकि पुरुष (कांस्टेबल) उनसे ज्यादा सवाल नहीं पूछ सकते हैं।”
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह कदम न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बल्कि महिलाओं द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए भी है।
सूत्रों के मुताबिक, शहर में नयी व्यवस्था के तहत पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ 50 -60 महिला कांस्टेबल को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
महिलाओं ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें |
कनाडा : भारतीय ट्रक चालक पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप
स्थानीय निवासी तारिका महाजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ कुछ महिलाएं पुरुष पुलिस कर्मियों को अपनी परेशानी बताते हुए संकोच करती हैं, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती किसी भी अपराध के खिलाफ आवाज़ उठाने में उनकी मदद करेगी।”
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इससे महिला पुलिस कर्मियों को यह महसूस होगा कि वे अपने पुरुष समकक्षों से कम नहीं हैं।