महराजगंज: सिसवा में फुटबाल की धूम, आठ दिवसीय प्रतियोगिता में जानिए कौन–कौन जीता उद्घाटन का रोमांचक मैच

जनपद के सिसवा में इस समय फुटबाल मैच की धूम लोगो के सिर चढ़ के बोल रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कौन–कौन टीम जीती उद्घाटन मैच

Updated : 24 December 2023, 6:55 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार(महराजगंज) स्थानीय महात्मा गांधी इण्टर कालेज के खेल मैदान पर अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खेला गया। 
जहां पहले मैच में मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर की टीम ने न्यू टाउन फुटबॉल क्लब बेगूसराय, बिहार को पेनाल्टी स्ट्रोक में 4-2 से हराकर जीता। वहीं दूसरे मैच में महिला खिलाड़ियों से लैस मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया को 1-0 से हराया।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रयागराज में तैनात सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा गेरमा निवासी स्टॉम्प उप महानिरीक्षक सुरेश तिवारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ततपश्चात मुकाबला न्यू टाउन स्पोर्टिंग क्लब बेगूसराय बिहार व मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर के बीच 70 मिनट का मैच खेला गया।

 जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों टीम खेल के मैदान में गोल दागने के लिए आपस में जूझती रही लेकिन सफलता नही मिल सका। क्षमध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 21 वें मिनट में बेगूसराय के खिलाड़ी द्वारा गलती करने पर निर्णायक ने गोरखपुर की टीम को पेनाल्टी शूट आउट दे दिया। लेकिन उसे वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। दोनों ही टीम मैच के आखिरी समय तक गोल करने के लिए पसीना बहाती रहीं लेकिन असफल रहीं। 

जिससे मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट में ले जाना पडा़। जिसमें गोरखपुर की टीम ने बेगूसराय को 4-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके बाद महिला खिलाड़ियों से सुसज्जित मदर टरेसा सपोर्टिंग क्लब सिवान बिहार व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया के टीमों के बीच 50 मिनट का मैच खेला गया। मैच के मध्यांतर के पहले 9 वें मिनट में सिवान की खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 पूजा यादव ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 

इसके बाद मध्यांतर तक गोल के लिए पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल के लिए जूझते रहे। मध्यांतर के बाद भी पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते रहे लेकिन आखिरी समय तक गोल नहीं कर सके। इस तरह सिवान टीम ने इस मुकाबले को 1-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

 मैच में निर्णायक की भूमिका बालियां के मकसूद अहमद व लाइन मैन की भूमिका प्रभात मिश्रा व लल्लन प्रसाद ने निभाया। वहीं संचालन की भूमिका शिब्बू बनारसी व शाह अल्तमस ने निभाई। इस अवसर पर पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, तैयब अंसारी, धीरज तिवारी, नवीन सिंह, धीरू सिंह, शिब्बू मल्य, राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र कुमार मल्ल, रमेश जायसवाल, शैलेष सिंह, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सुधीर सिंह, फरीद अहमद, हासिम अंसारी, फसीह उल अबरार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 24 December 2023, 6:55 PM IST

Related News

No related posts found.