Site icon Hindi Dynamite News

Fog In Delhi: दिल्ली में लोहड़ी के मौके पर ठंड का कहर, कोहरे की चादर से कम हुई विजिबिलिटी

लोहड़ी के मौके पर राजधानी दिल्ली में मौसम ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। जिसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी की परेशानी हो रही है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fog In Delhi: दिल्ली में लोहड़ी के मौके पर ठंड का कहर, कोहरे की चादर से कम हुई विजिबिलिटी

नई दिल्ली: लोहड़ी साल 2022 का पहला त्योहार है और आज इसी खास मौके पर दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसने सर्दी को बढ़ा दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से कोहरा कहर छाया हुआ, जिसके कारण से इन जगहों पर विजिबिलिटी की परेशानी हो रही है। कोहरे की वजह से दिल्ली में कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। इसी बीच लोग अलाव जला कर ठंड से बच रहे हैं। 

दिल्ली के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में गुरुवार की सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इन दोनों राज्यों में सुबह 5 बजे से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को  में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिहार और त्रिपुरा में हल्का कोहरा देखने को मिला है। 

मौसम विभाग के बताए अनुसार,आज के 5:30 बजे से पंजाब के बठिंडा, अमृतसर और उत्तर प्रदेश के बरेली, आगरा, गोरखपुर और बहराइच, दिल्ली के पालम और सफदरजंग, बिहार के गया, भागलपुर और पूर्णिया, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुना और त्रिपुरा के अगरतला में 200 मीटर या उससे कम की विजिबिलिटी रिकोर्ड किया गया है।

Exit mobile version