Madhya Pradesh: भोपाल सहित कई हिस्सों में छाया रहा कोहरा, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच एस पांडे ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा, जबकि भोपाल, दमोह तथा शिवपुरी जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
उन्होंने कहा कि दतिया प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पांडे ने बताया कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों और पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मकान-दुकान और सड़कें सब जगह पानी ही पानी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगले 24 घंटों में अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़ और दतिया में कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।