बुलंदशहर में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण का गोरखधंधा, 6 पर FIR, 1 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भ्रूण लिंग परीक्षण के खिलाफ भले ही सख्त कानून हों लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद कुछ लोग अब भी इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावठी में भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बुलंदशहर: भ्रूण लिंग परीक्षण के खिलाफ भले ही सख्त कानून हों लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद कुछ लोग अब भी इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावठी में भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का बड़ा मामला सामने आया है।

हरियाणा और बुलंदशहर की स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद अनैतिक काम में संलिप्त एक गैंग का पर्दाफाश किया। इस मामले में दिल्ली AIIMS में डाटा एंट्री का काम करने वाले एक आरपी को गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि छापेमार टीम के पहुंचने पर गैंग के सदस्य पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामने में आधा दर्जन आरोपियों की खिलाफ गुलावठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार