Floods: बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिये केंद्रीय दल ने किया इन क्षेत्रों का दौरा
केंद्र के सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी दल ने नुकसान का आकलन करने के लिए पंजाब में जालंधर और रूपनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: केंद्र के सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी दल ने नुकसान का आकलन करने के लिए पंजाब में जालंधर और रूपनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में दल ने मंगलवार को मोहाली, पटियाला और संगरूर जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
यह भी पढ़ें |
जांलधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर, जानिये कैसे हुआ हादसा, पढ़ें पूरा अपडेट
पंजाब के कई हिस्से नौ से 11 जुलाई के बीच राज्य में हुई भारी बारिश से प्रभावित हुए, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर कृषि क्षेत्रों व राज्य के अन्य हिस्सों में पानी भर गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।
जालंधर के उपायुक्त विशेष सारंगल ने बताया कि शाहकोट उपमंडल के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी राहत एवं बचाव कार्यों और पुनर्वास प्रयासों के बारे में भी केंद्रीय टीम को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन को लेकर जानिये ये ताजा अपडेट