

झारखंड की राजधानी रांची में शहरी निवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को पांच शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों (यूएचडब्ल्यूसी) का उद्घाटन किया गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शहरी निवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को पांच शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों (यूएचडब्ल्यूसी) का उद्घाटन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रांची नगर निगम (आरएमसी) के प्रशासक शशि रंजन ने पाहन टोली में एक केंद्र का उद्घाटन किया, जबकि चार अन्य का उद्घाटन स्थानीय आरएमसी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। रंजन ने कहा कि जल्द ही यहां ऐसे और केंद्र खुलेंगे।
अधिकारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत रांची में 24 यूएचडब्ल्यूसी खोलने का प्रस्ताव है।
No related posts found.