मुंबई में पांच तस्कर गिरफ्तार, 42 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ(एएनसी) ने शहर के पश्चिमी उपनगरों में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 42 लाख रुपये से अधिक की कीमत का मेफेड्रोन और गांजा बरामद हुआ। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मादक पदार्थ जब्त (फाइल)
मादक पदार्थ जब्त (फाइल)


मुंबई: मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ(एएनसी) ने शहर के पश्चिमी उपनगरों में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 42 लाख रुपये से अधिक की कीमत का मेफेड्रोन और गांजा बरामद हुआ। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कांदीवली, बांद्रा और वरली के एएनसी दलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर दहिसर, गोरेगांव और बांद्रा के इलाकों में छापेमारी कर पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | मुंबई: एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में कांदिवली की इकाई ने दहिसर इलाके में मंगलवार को एक नाइजीरियाई नागरिक (33) को गिरफ्तार किया जिसके पास से 12 लाख रुपये कीमत का 60 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया। एक अन्य मामले में गोरेगांव पश्चिम से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 52 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ।

एएनसी की वरली इकाई ने बुधवार को 200 ग्राम गांजे के साथ दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें | मुंबई: 30 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की एएनसी ने इस वर्ष अब तक 12 विदेशी नागरिकों समेत 127 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 27.33 करोड़ रुपये कीमत का 788 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ।

 










संबंधित समाचार