देश भर में नहीं थम रही हैं गायों की तस्करी, क्यों मौन हैं केन्द्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें

उदयपुर जिले की टीडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गौ रक्षक सदस्यों के सहयोग से पांच पिकअप गाड़ियों से कुल 20 गोवंशर मवेशियों को मुक्त कराया और इनकी तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 May 2022, 12:27 PM IST
google-preferred

जयपुर: उदयपुर जिले की टीडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गौ रक्षक सदस्यों के सहयोग से पांच पिकअप गाड़ियों से कुल 20 गोवंशर मवेशियों को मुक्त कराया और इनकी तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि मुक्त गोवंश को शिव शंकर गौशाला समिति को सौंपा दिया गया है।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस दल को उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी के दौरान पांच पिकअप में गोवंशी मवेशी सवार दिखे। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी में लगी पुलिस टीम ने पांचों वाहनों को रुकवाया और तलाशी में उनमें से 20 बैल बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार किसी भी व्यक्ति के पास मवेशियों से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं था। कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों प्रकाश, बाबूलाल, लक्ष्मण, कालू बंजारा और भेरूलाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। (भाषा) 

Published : 
  • 6 May 2022, 12:27 PM IST

Advertisement
Advertisement