सड़क दुर्घटना में पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत पांच लोग घायल

बलिया में नवरतनपुर गांव के पास एक स्कॉर्पियो कार के गहरे गड्ढे में पलट जाने से पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर सहित पांच लोग घायल हो गये।

Updated : 1 June 2023, 7:34 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया में नवरतनपुर गांव के पास एक स्कॉर्पियो कार के गहरे गड्ढे में पलट जाने से पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर सहित पांच लोग घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में नवरतनपुर गांव के समीप बुधवार रात में एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गहरे गड्ढे में पलट गई तथा उसमें सवार पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, उनके पुत्र क्रांति, पुत्र वधु बसंती राजभर, राजेंद्र राजभर एवं चालक प्रेमशंकर घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

घटना के समय पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर बलिया से अपने गांव चैनपुर जा रहे थे। छोटेलाल राजभर जिले के चिलकहर क्षेत्र से वर्ष 1997 में बसपा से विधायक निर्वाचित हुए थे । वह इस समय सपा में हैं।

 

Published : 

No related posts found.