

असम के सोनितपुर जिले में बुधवार को एक संगीत कार्यक्रम से लौटते समय दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले में बुधवार को एक संगीत कार्यक्रम से लौटते समय दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालीपारा-चारीद्वार रोड पर एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की जान चली गई।
उन्होंने बताया कि वाहन का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
एक अन्य घटना में, राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर बालीपारा-दिघलीबस्ती क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि ये सभी बालीपारा मिडिल स्कूल में एक संगीत कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान बिपुल दास, कासिम अली, रॉस इस्लाम, देबजीत बासुमतारी और संगफर बासुमतारी के रूप में हुई है।
No related posts found.