

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर बरसा है। शनिवार को लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के कई नए मरीज मिले हैं। इस कारण पूरी बिल्डिंग को ही बंद कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊः राजधानी के 112 मुख्यालय में 5 कोरोना के मरीज मिलने के बाद 112 हेड क्वार्टर को बंद कर दिया गया है। दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे, शाम की शिफ्ट के कर्मी 112 नहीं आएंगे।
कोरोना के चलते पुलिस का 112 कंट्रोल रूम 48 घंटे के लिए बंदकर दिया गया है। 48 घंटे के लिए 112 मुख्यालय आने पर पाबंदी लगी है। कार्यालय को पहले अच्छे तरीके से सैनिटाइज किया और फ्यूमिगेशन कराया जाएगा।
वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल टेकिंग करते रहेंगे। कॉल न मिलने पर 112 के सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं। ट्विटर और फेसबुक के जरिए 48 घंटों तक 112 पर शिकायत की जा सकेंगी।
No related posts found.