सीरिया में कार बम विस्फोट से हडकंप.. 5 लोगों को मौत

डीएन ब्यूरो

आत्मघाती हमलों को लेकर शीर्ष पर रहने वाले सीरिया के उत्तरी सीरिया के आफ्रिन शहर में एक भीषण कार बम धमाका हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


दमिश्क: उत्तरी सीरिया के आफ्रिन शहर में रविवार को हुए एक कार बम धमाके में पांच नागरिकों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। इस धमाके में चार आतंकवादियों के भी मारे जाने की पुष्टि की गयी है। सीरिया में मानवाधिकार पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक यह धमाका एलेप्पो प्रांत के आफ्रिन शहर में एक व्यस्त बाजार में हुआ।

यह भी पढ़ें: रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की ली शपथ 

फाइल फोटो

आफ्रिन शहर पर तुर्की समर्थित आतंकवादी संगठनों का कब्जा है। आफ्रिन शहर पर इस वर्ष मार्च तक कुर्द नेतृत्व वाले पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) और उसके सीरियाई सहयोगी सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) का कब्जा था। मानवाधिकार पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक इस धमाके के लिए जिम्मेदार संगठन का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: रसोई गैस वितरण केंद्र में विस्फोट से दो लोगों की मौत, 6 घायल 

गौरतलब है कि कुर्द और तुर्की के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने एक बयान में कहा था कि पूर्वी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों में जल्द ही सैन्य अभियान शुरू किया जायेगा। (यूनीवार्ता)
 










संबंधित समाचार