Madhya Pradesh Pacheti Dam: नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग की मौत, सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में पांच लोगों की पचेटी डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चियां, दो महिलाएं और एक लड़का शामिल है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 3 December 2020, 10:58 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहां पांच लोगों की पचेटी डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चियां, दो महिलाएं और एक लड़का शामिल है। यह हादसा बुधवार को मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में स्थित टिल्लर डैम में हुआ।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आगर ज़िले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पाँच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हज़ार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि एक परिवार छोटी नाव में बैठकर बाड़ी माता मंदिर जा रहे थे। उसी वक्त कानड़ थाना क्षेत्र में ग्राम लाखखेड़ी के पास टिल्लर डैम में उनकी नाव पलट गई, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। 

Published : 
  • 3 December 2020, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.