Crime in UP: एटा जिले में एक घर से पांच लोगों की लाश हुई बरामद, इलाके में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

शनिवार को सुबह-सुबह एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर से 5 लोगों की लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



एटाः शनिवार को सुबह एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर से दो बच्चों सहित पांच लोगों की लाश मिली है। जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

मृतकों में 78 बर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड और उनकी पुत्र वधु 35 बर्षीय दिव्या पचौरी,10 वर्षीय आयुष, एक वर्षीय बच्चा लालू और दिव्या की बहन बुलबुल उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। फिलहाल मौत की वजह अभी तक पता नहीं चली है।

मामले के बारे में एस एस पी एटा ने बताया कि आज सुबह कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के लोग अभी तक नहीं उठे हैं किसी अनहोनी घटना की आशंका है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था, मोहल्ले वालों के सामने गैस कटर से गेट को काटकर अंदर पहुंची पुलिस को 5 शव वरामद हुए।

घटना स्थल पर कीटनाशक और हार्पिक की बोतल बरामद हुई है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। हत्या या आत्महत्या है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।










संबंधित समाचार