बस्ती में ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

संदर्भदाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
संदर्भदाताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू


बस्ती: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में सोमवार को निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें | Corona Update in UP: बस्ती में एक साथ कई नए पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डायट प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में आने वाली चुनौतियों व उनके समाधान एवं शिक्षकों के संवर्धन क्षमता हेतु दिया जा रहा है। यह जरूरी है कि शिक्षक समय से निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करें। लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली चुनौतियों का संकलन कर कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने की जरूरत है। वर्तमान परिदृश्य में निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चों की उपस्थिति वृद्धि में अभिभावकों का सहयोग न मिलना प्रमुख कारण है। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: योगी के शपथ ग्रहण से लौटते वक्त बड़ा हादसा, महराजगंज जिले की बस बस्ती जिले में पलटी, एक दर्जन से अधिक गंभीर, 40 लोग थे सवार

नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकेंगे। आईसीटी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ऐप के माध्यम से छात्रों के ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान के समावेश से विषय वस्तु समझने में आसानी होगी। संदर्भदाता के रूप में प्रवक्ता अमनसेन, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव एवं अंगद पाण्डेय ने निपुण लक्ष्य एवं कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कल्याण पाण्डेय, सरिता, वन्दना चौधरी, वर्षा पटेल, अमन सेन, डॉ गोविन्द ‘अलीग‘, शशि दर्शन त्रिपाठी, डॉ. रविनाथ, कुलदीप चौधरी, गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह और सुनील बौद्ध आदि उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार