यूपी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच शातिर जालसाज गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मामले में पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। ये शातिर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


गाजियाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एव अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में और एसएचओ बृजेश कुमार थाना लिंकरोड के नेतृत्व में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी STF ने बिटकॉइन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

ये शातिर अपराधी अमेजन कंपनी द्वारा कीमती फोन ONE PLUS की जगह सस्ता फोन डिलीवर कर ग्राहक के साथ ठगी करते थे। मुखबिर की सूचना पर कौशाम्बी बस स्टैण्ड  के सामने से पुलिस ने इन बदमाशों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 3 फोन व उनके दस्ताबेज बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधी का नाम मुकुल गिरी पुत्र विनोद गिरी व अफजल पुत्र मो. शाकिर है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद में शिकंजी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, पैसों को लेकर हुई थी बहस

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बेखौफ हुए बदमाश, बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली

AMAZON COMPANY के पैकेटों से महंगे फोन निकलाकर सस्ते फोन डिलीवरी करते थे अपराधी 

पुलिस से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश मुकुल ने बताया कि वह VIVO COMPANY में बतौर प्रमोटर कार्य करता है। इससे पहले वह AMAZON COMPANY में काम करता था। इस दौरान वे लोग डिलीवरी पैकेटों से महंगे फोन निकालकर उनकी जगह पर सस्ते फोन रखकर ग्राहकों को डिलीवर करके ठगी का काम किया करते थे। इस तरह के कार्य करने के बाद कंपनी ने उसे पकड़ लिया था जिसका हर्जाना वह मासिक किस्त देकर अब चुका रहा हैं। 

यह भी पढ़ें | Priyanka Gandhi: यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार बोला हमला

यह भी पढ़ें: UP सरकार बढ़ायेगी डायल-100 पुलिस का दायरा, ट्रेनों में भी इस तरह ले सकेंगे मदद आप

मुकुल ने अपने अन्य दो साथी मनोज व पंकज के साथ मिलकर दोबारा अमेजन कंपनी के डिलीवरी  पैकेटों से मंहगे फोन को निकालकर अपने साथी अफजल को सस्ते दामों में बेच देता था, जो OPPO COMPANY में बतौर प्रमोटर काम कर रहा है। इसके बाद वे OLX के माध्यम से ग्राहक ढूढ़कर उसे सस्ते दामो में बेच कर पैसे को खाते में भेजता था। अब तक इन शातिरों के द्वारा ऐसे सैकड़ों फोन एवं अन्य महंगे सामान को बदलकर बचने का कार्य किया हैं जिसके संबंध में जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार