Jammu- Kashmir: जानियें जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा के बारे में कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कठुआ की रहने वाली पूजा देवी ने एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल पूजा देवी राज्य की पहली महिला बस ड्राइवर बन गईं हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें उनसे जुड़ी कई खास बातें।

पहली महिला बस ड्राइवर पूजा देवी
पहली महिला बस ड्राइवर पूजा देवी


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ की रहने वाली पूजा देवी ने एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल पूजा देवी राज्य की पहली महिला बस ड्राइवर बन गईं हैं। लोग उनके हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि आज तक जम्मू -कश्मीर में उनसे पहले किसी महिला ने यात्री बस नहीं चलाई थी। वे जम्मू-कठुआ रोड (रूट) पर यात्री बस चलाती हैं। बचपन से ही पूजा को बड़ी गाड़ी चलाने का शौक था। काफी संघर्षों के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

पूजा देवी

एक इंटरव्यु के दौरान पूजा ने कहा कि उन्होंने इससे पहले टैक्सी और ट्रक भी कई बार चलाए हैं। कठुआ जिले के संधार-बसोहली गांव में पली-बढ़ी 30 साल की पूजा ने आगे कहा कि 'मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं, इसलिए मुझे कोई बड़ी नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं थी।  लेकिन यह पेशा मुझे सूट करता है। मेरा सपना आखिरकार सच हो गया है।

पूजा देवी के तीन बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है। वे अक्सर अपने छोटे बेटे को बस में ही ड्राइवर सीट के पीछे बिठाकर बस चलाती है। 










संबंधित समाचार