महराजगंज: पहले सरकारी अफसरों के साथ बवाल फिर मीडिया पर हमला, खबर से बौखलाया अपराधी उतरा गुंडागर्दी पर, मचायी अराजकता, चौतरफा निंदा, गिरफ्तारी की मांग

डीएन संवाददाता

कानून और व्यवस्था को सरेआम ठेंगा दिखाते हुए महराजगंज जनपद मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर गुरुवार की शाम को आधा दर्जन संगीन मुकदमों में वांछित अपराधी ने जमकर गुंडागर्दी की और अराजकता मचायी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव



महराजगंज: पिछले 30 अक्टूबर को जिले के सिंदुरिया थाने में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह, अधिशासी अभियंता कृष्णानंद और एसडीओ उपेन्द्र नाथ चौरसिया ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जनपद मुख्यालय के राजीव नगर मुहल्ले के निवासी अपराधी पशुपति नाथ गुप्ता के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर पंजीकृत करायी थी कि किस तरह इस अपराधी ने चेकिंग करने निकली बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व विजिलेंस की टीम के साथ बवाल, अभद्रता और बदसलूकी की। साथ ही इसने अधीक्षण अभियंता के मोबाइल पर फोन कर बिजली विभाग में तोड़फोड़ करने की बात कही।

इस खुली गुंडई के बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अफसरों की संयुक्त तहरीर पर सिंदुरिया थाने में अपराधी पशुपति नाथ गुप्ता के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, बदसलूकी, गुंडागर्दी व अराजकता के लिए मुकदमा अपराध संख्या 176/2022 धारा 353, 500, 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मुकदमा पंजीकृत होने के अगले दिन देश की राजधानी नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी व हिंदी भाषा के लोकप्रिय मीडिया समूह डाइनामाइट न्यूज़ ने इस खबर को शीर्षक “बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर आप के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा का मुकदमा पंजीकृत, बिजली कर्मियों ने की गिरफ्तारी की मांग” से प्रकाशित किया। 

पुलिसिया दस्तावेज से बेपर्दा हुआ समाजसेवा का ढ़ोंग

खबर के प्रकाशन के दस दिन बाद अचानक गुरुवार 10 नवंबर को सायं लगभग 6.30 बजे के करीब पशुपति नाथ गुप्ता महराजगंज नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर अपने गिरोह के 7-8 अन्य लोगों के साथ आकर फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर पोस्ट किया और डाइनामाइट न्यूज़ के बारे में तमाम अशोभनीय बातें कहीं। फेसबुक लाइव के बाद इसने डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर जमकर उत्पात मचाया और अराजकता की।  

पशुपति नाथ गुप्ता सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस से मारपीट करने व सरकारी कामकाज में अवैध वसूली की नीयत से बाधा पहुंचाने का अभ्यस्त अपराधी है। इसके खिलाफ पूर्व में भी जिले के कई थानों में करीब आधा दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

अराजकता मचाने के पीछे इसका उद्देश्य है कि यह डाइनामाइट न्यूज़ के निर्भीक, खोजी व जांबाज पत्रकारों को डरा-धमका सके कि भविष्य में उसके खिलाफ कोई खबर प्रकाशित न हो।

डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर इस अपराधी द्वारा की गयी गुंडागर्दी व अराजकता की चौतरफा निंदा हो रही है और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने इस अपराधी के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही करते हुए इसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 

विभिन्न वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा है कि यदि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो जल्द ही सिलसिलेवार ढ़ंग से एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा।










संबंधित समाचार