

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।
जम्मू: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू के बेस कैंप से रवाना हो गया है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। पहले जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं।
बता दें कि इस यात्रा को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास और विजय कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यात्रियों का यह पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ है।
अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस बार यहां चप्पे-चप्मे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 40 दिन तक चलने वाले इस बार का अमरनाथा यात्रा 26 अगस्त को खत्म हो जायेगी।
No related posts found.