UP Assembly By-Polls: जानिये, यूपी में इस विधानसभा सीट के उपचुनाव में क्यों हो रहा मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एक सीट पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2020, 2:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे मिली अंतिम रिपोर्टों के मुताबिक यहां के कुछ बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़ा था।

टूंडला के रूधऊ मुस्तकिल, कछपुरा और नगला बल्लू कायथा बूथों में ग्रामीणों द्वारा वोटिंग का बहिष्कार जारी है। इसके अलावा नारखी क्षेत्र के नगला बल्लू कायथा में भी ग्रामीणों ने विकास कार्यो की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है। इन गांवों में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ सका है। अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में लगे हैं। 

स्थानीय लोग क्षेत्र में विकास न होने से नाराज हैं और “जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं” की नारेबाजी के साथ वोटिंग का विरोध कर रहें हैं।

एसडीएम एकता सिंह समेत अन्य अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को वोटिंग के लिये मनाने में जुटे हैं, लेकिन अंतिम रिपोर्टों के मुताबिक अभी तक इन बूथों पर मतदान शुरू नहीं हो सका है। 

No related posts found.