Firing in UP: बुलंदशहर में किसान नेता के ऑफिस में फायरिंग, इलाके में सनसनी

डीएन ब्यूरो

यूपी के बुलंदशहर में शनिवार रात दो बाइक सवार बदमाशों ने किसान नेता के ऑफिस में गोलियां दागी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में किसान नेता बिन्नु अधाना के कार्यालय पर दो बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। हमलावरों की गोली कार्यालय के मेन गेट और वहां खड़ी वेगन आर कार में लगी, जिससे कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि हमले के वक्त किसान नेता अपने दफ्तर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी मतदान के बीच बुलंदशहर में भारी बवाल, दो पक्षों में फायरिंग, खूनी संघर्ष में कुछ लोग जख्मी

जानकारी के अनुसार गांव सांवली निवासी बिन्नु अधाना भाकियू अजगर के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपना कार्यालय सिकंदराबाद बाईपास पर बना रखा है।  शनिवार की रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने उनके कार्यालय पर फायरिंग कर दी। उस दौरान वे कार्यालय में नहीं थे। गोली लगने से कार के शीशे टूट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

बिन्नू अधाना ने बताया कि वह कैंची धाम गए हुए हैं और वापस आ रहे हैं। उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें | यूपी के बुलंदशहर में दिनदहाड़े डॉक्टर की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर किया मर्डर

पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। 










संबंधित समाचार