दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास पुलिस मुठभेड़ में चार आंतकी गिरफ्तार

दिल्ली के कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2017, 9:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है

बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस को खबर मिली कि किसी होटल के पास कुछ बदमाशों जमा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर बैरिकेट लगाकर बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी। इसके बाद कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। फिर क्या था पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। फिर काफी देर तक उन दोनों के बीच मुठभेड़ चलती रही। उसके बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें: बारिश बनी आफत, लक्ष्मीनगर में 3 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई दबे

फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर नजदीकी थाने को अलर्ट कर दिया।  लेकिन पुलिस अभी तक फरार बदमाश को पकड़ने में सफल नहीं हो पाये हैं। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से यहां आये थे। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

No related posts found.