Happy New Year 2022: दुनिया भर में नये साल का स्वागत, ऑकलैंड में जमकर आतिशबाजी, देश के कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

देश और दुनियाभर के लोग आज नये साल का स्वागत कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी से नए साल का स्वागत किया गया। कोरोना के चलते देश के कई शहरों में आज नाइट कर्फ्यू रहेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 December 2021, 6:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में आज नये साल के स्वागत के लिये जोरदार तैयारियां की गई। शाम होते ही लोग जश्न में डूबने लगे हैं। न्यूजीलैंड में नए साल ने दस्तक दे दी ही। नए साल के स्वागत में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में छाया हुआ है। भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण कई शहरों में आज नाइट कर्फ्यू रहेगा। 

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जमकर आतिशबाजी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए भारत के कई शहरों में लगाई गई पाबंदियों के बीच भी लोगों ने पूरा उत्साह देखा जा रहा है। लोग नए साल के जश्न के लिये पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही सभी को यह सलाह भी दी जाती है कि कोरोना को देखते हुए भीड़-भीड़ से दूर रहें। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है।  

न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है। देश के अधिकारियों ने कई आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर एहतियादी कदम उठाए हैं। पूरी दुनिया में नए साल के स्वागत के दौरान ना सिर्फ लोग, बल्कि सरकारें भी काफी सतर्क हैं।

भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई अहम शहरों में नाइट कर्फ्यू के अलावा अन्य आदेश जारी किये गए हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच प्राधिकारियों ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच, बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हैं। हालांकि गोवा और हैदराबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

बढ़ते मामलों के के मद्देनजर मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाये गये प्रतिबंध 15 जनवरी तक बढ़ाया गया है। मुंबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगाई है। 

Published : 
  • 31 December 2021, 6:05 PM IST

Related News

No related posts found.