Firebreak In Delhi: दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, पेंट फैक्ट्री में लगी आग, बढ़ा मौत का आंकड़ा

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में बृहस्पतिवार शाम को लगी भीषण आग में मौत का आकड़ा ग्यारह हो गया हैं। साथ ही चार पुलिसकर्मी भी घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2024, 9:53 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट कारखाने में बृहस्पतिवार शाम को लगी भीषण आग में मौत का आकड़ा ग्यारह हो गया हैं। साथ ही चार पुलिसकर्मी भी घायल बताये जा रहे हैं। 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर बाजार स्थित कारखाने के परिसर से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सोने की तलाश में सीवर में उतरे दो लोग, हैरान कर देगी मौत की कहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गांधी नगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के साथ कारखाने में आग लग गई। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।’’

Published : 
  • 16 February 2024, 9:53 AM IST

Advertisement
Advertisement