घुघली में आग ने मचाया तांडव, फायर बिग्रेड टीम भी काबू पाने में नाकाम, आग की लपटें कर रही आबादी को प्रभावित

महराजगंज जनपद के घुघली क्षेत्र में आग ने शनिवार की दोपहर अपना भयंकर रूप दिखाया। ग्रामसभा भुवना व मंगलपुर पटखौली सिवान में तबाही का मंजर जारी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2024, 2:27 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली के ग्राम सभा भुवना एवं मंगलपुर पटखौली में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे आग ने तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया।

लोगों के साथ ही स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू करने के सारे प्रयास किए किंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारे प्रयास विफल साबित हुए।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी भी लपटों के कारण भुवना साइड में काफी देर तक खड़ी रही।

सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लपटों के कारण घंटों आवागमन भी बाधित रहा।

आग धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रूख करती जा रही है।

पुलिस बल 

जखिरा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

आबादी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही आग के कारण स्थानीय नागरिकों में भी दहशत का माहौल है। 

Published : 
  • 20 April 2024, 2:27 PM IST