Bihar Fire Accident: घर में छिपकर भुट्टा पकाते समय लगी आग, जिंदा जल कर 6 मासूमों की हुई मौत

बिहार के एक जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां 6 मासूम बच्चे आग में झुलस कर मर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2021, 3:13 PM IST
google-preferred

अररियाः जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक साथ 6 मासूम बच्चे जिंदा जल गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

ये घटना मंगलवार की दोपहर पलासी प्रखंड के कबैया गांव में हुई है। जहां भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने घर लोगों से छिपकर भुट्टा पका रहे थे। इस दौरान अचानक घर में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी की उन बच्चों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। जब तक लोगों को इस घटना के बारे में पता चला और बचाने का काम शुरू किया, तब तक सभी बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी।

इस हादसे में युनुश के 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर के 6 वर्षीय बेटे दिलवर, फारूक के 4 वर्षीय बेटे बरकस, मतीन के पांच वर्षीय बेटे अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार की जलकर मौत हुई है।