पंजाबी युनिवर्सिटी के एक्सामिनेशन ब्रांच में लगी आग, धुएं से बेहोश 2 गार्ड ,जानिये पूरा मामला

पंजाबी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में बृहस्पतिवार को आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2023, 5:29 PM IST
google-preferred

पटियाला: पंजाबी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में बृहस्पतिवार को आग लग गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  विश्वविद्यालय में तैनात दो सुरक्षाकर्मी धुएं के कारण बेहोश हो गए। हालांकि, परिसर से निकाले जाने के बाद उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर सुबह करीब सात बजे लगी। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है।

परीक्षा शाखा में छात्रों के दस्तावेज और अकादमिक अभिलेखों को रखा जाता है।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वे आग से हुए नुकसान का पूरा आकलन करेंगे।

Published : 

No related posts found.