पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, 4 बोगियां जलकर खाक

पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से ट्रेन की छह बोगियां जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के दो इजंन भी इसकी चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2018, 9:37 AM IST
google-preferred

मोकामा: पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से ट्रेन की छह बोगियां जल कर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के दो इजंन भी इसकी चपेट में आ कर पूरी तरह से जलकर खाक हो गये। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 

आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहोल हो गया। इस आगजनी में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि जब इस ट्रेन के बोगि में आग लगी थी उस  समय इसमें कोई भी यात्री ट्रेन में सवार नहीं था। दरअसल ट्रेन के खुलने का टाइम सुबह 5:35 बजे था उससे ठीक पहले ट्रेन में आग लग गई और 4 बोगियां जलकर राख हो गई। 

सूत्रों के मुतबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि आग से निपटने के लिए स्टेशन पर रेलवे विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए है। आग लगने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

No related posts found.