

मध्य दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में सोमवार को एक दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। हालांकि, आग ज्यादा नहीं फैली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में सोमवार को एक दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। हालांकि, आग ज्यादा नहीं फैली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘दमकल विभाग को सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर आग की सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है। यहां एक कमरे में मामूली आग लगी थी, जहां कुछ सुरक्षा उपकरण रखे हुए थे।’’
No related posts found.