अज्ञात कारणों से लगी आग, धू धूकर जलती रही बांस की कोठियां, चारों ओर मची चीख पुकार

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 8:22 PM IST
google-preferred

निचलौल/सिसवा (महराजगंज): जनपद महराजगंज में खराब मौसम के चलते दिन भर शरीर तपा देने वाली गर्म धूल भरी (लू) हवाओं से लोग काफी परेशान है। तो वहीं दूसरी ओर जिले में तेज गर्म हवा के चलते आग लगने से भी काफी डर का माहौल बना हुआ है।

इसी क्रम में कोठीभार थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया।

दरअसल यह मामला सिसवा नगरपालिका के मेहदियां गांव का है जहां अचानक पुआल में आग लग गई। इससे बगल में स्थित बांस की कोठियों में भीषण आग लग गई।

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड एवं शासन प्रशासन को दी।

उसके बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। काफी समय पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।

112नंबर की गाड़ी भी पहुंची। जिस पर सभी लोगो ने मिलकर आग को पूरी तरह से काबू पा लिया।

खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

आग लगने से गांव में काफी चीख पुकार मच गई थी। कुछ दूरी पर किसानों के खेत में खड़ी फसल ने चिंता में डाल दिया था।

इस तरह से आज एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई।