मुंबई के बांद्रा इलाके में झुग्गी बस्ती में लगी आग, दो लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट
मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को तड़के एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बांद्रा (पश्चिम) में नरगिस दत्त नगर स्थित झुग्गी बस्ती में तड़के चार बज कर करीब 40 मिनट पर लगी आग में किसी की मौत होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: बांद्रा में फर्नीचर की दुकानों में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी के मुताबिक, आग में भूतल और पहली मंजिल की 10-12 झोपड़ियां तबाह हो गईं।
उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों, पानी के सात टैंकर और कई अन्य अग्निशमन उपकरणों को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और आग पर सुबह आठ बजे के आसपास काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Mumbai : मॉल में 25 से 30 मोटरसाइकिलें आग में जलकर हुईं खाक, कोई हताहत नहीं
अधिकारी के अनुसार, घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिनकी उम्र 19 साल और 30 साल है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को बांद्रा के सरकारी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।