

उपनगरीय मलाड (पश्चिम) में बुधवार शाम तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में आग लगने के बाद लगभग एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: उपनगरीय मलाड (पश्चिम) में बुधवार शाम तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में आग लगने के बाद लगभग एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर जैन मंदिर रोड पर एक्मे शॉपिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां और अन्य गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पहली मंजिल पर दो-तीन दुकानें आग की चपेट में आई हैं। अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए सीढ़ियों के माध्यम से कम से कम 17 लोगों को बचाया। अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपरी मंजिल पर दस से 12 लोग फंसे हुए थे।
No related posts found.