आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में लगी आग ,किसी के हताहत की सुचना नहीं

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में राम नवमी उत्सव के अंत में बृहस्पतिवार को एक मंदिर में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 30 March 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

आंध्र प्रदेश: पश्चिम गोदावरी जिले में राम नवमी उत्सव के अंत में बृहस्पतिवार को एक मंदिर में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग वेणुगोपाल स्वामी मंदिर परिसर में लगी थी।

उन्होंने बताया कि परिसर से सभी भक्त पहले ही बाहर जा चुके थे, इसलिए हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

पश्चिम गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यू रवि प्रकाश ने कहा 'एक शॉर्ट-सर्किट से यह आग लगी और इसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।'

उन्होंने बताया कि आग दोपहर में पूजा (अनुष्ठान) के पूरा होने के बाद लगी। पुलिस के मुताबिक, आयोजकों ने ताड़ के पत्तों और फूस से एक तंबूनुमा ढांचा तैयार किया था, जिसमें बिजली की व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण आग लगी होगी।

एसपी ने बताया कि ढांचा जलने के अलावा और कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह आग लगने की घटना थी इसलिए पुलिस विभाग ने कोई मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन दमकल विभाग मामला दर्ज करेगा।

इस बीच, घटना का एक वीडियो वायरल है जिसमें आग की लपटें और धुआं निकलते देखा जा सकता है।

Published : 
  • 30 March 2023, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.