Delhi: लाल किले के पास पुलिस चौकी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया
उत्तरी दिल्ली के लालकिला इलाके में एक पुलिस चौकी में आग लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के लालकिला इलाके में एक पुलिस चौकी में आग लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आग सब-वे के अंदर लगी जहां ‘बॉडी प्रोटेक्टर’, लाठियां और ‘डोर-फ्रेम मेटल डिटेक्टर’ रखे हुए थे।
आग बुझाने के लिये दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
पालम में सोया हुआ था परिवार शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,मची चीख-पुकार,महिला की मौत पति और दो बेटे भी झुलसे
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि कोतवाली थाने में अपराह्न करीब एक बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई।
डेढ़ घंटे के भीतर अग्निशमन और बचाव दल ने आग पर काबू पा लिया।”
यह भी पढ़ें |
Fire In Delhi: सागरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो झुलसे
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है।