ओडिशा के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगीआग , कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगीआग
फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगीआग


भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के अनुसार, फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एयर कंडीशनर में शॉर्ट शर्किट होने से आग लगने का संदेह है।

आग लगने की घटना नौ बजकर करीब 40 मिनट पर हुई और इस पर काबू पाने के लिए एक अग्निशमन वाहन को भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, 'कीमोथेरेपी वार्ड की पहली मंजिल पर एक एसी कंप्रेसर में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'










संबंधित समाचार