

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सोमवार शाम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुख्यालय में आग लग गई हालांकि बाद में इस पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सोमवार शाम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुख्यालय में आग लग गई हालांकि बाद में इस पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग आईटीबीपी मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर लगी थी। अधिकारियों को आग लगने की सूचना शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर मिली थी और आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया था।
अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
No related posts found.